03 Feb 2024
स्पोर्ट्स मीट का समापन समारोह न्यू पुलिस लाइन्स, किंग्सवे कैंप, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। श्री गौतम गंभीर, संसद सदस्य, लोकसभा, पद्मश्री, अर्जुन पुरस्कार विजेता और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उनके साथ सम्मानित अतिथि के रूप में श्री संजय अरोड़ा, पुलिस आयुक्त, दिल्ली, और श्री जसपाल राणा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी स्वर्ण पदक विजेता, पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। अन्य सम्मानित अतिथियों में श्री वी.पी.सिंह ओएनजीसी से, और श्री कैलाश सिंह पांगते, आईओसी से, श्रीमती रितु अरोड़ा, अध्यक्ष पीएफडब्ल्यूएस, श्रीमती ज्योति चहल, श्री संजय कुमार, विशेष आयुक्त पुलिस/कल्याण एवं श्री. कुमार ज्ञानेश, उपायुक्त पुलिस/कल्याण ने उपस्थित होकर इस अवसर की शोभा बढ़ाई।